TIME MANAGEMENT IN NEW YEAR (नए साल में समय प्रबंधन) - IMPORTANCE AND PRODUCTIVITY

नए साल 2020 मे TIME MANAGEMENT - दोस्तो आज का TOPIC शुरू करने से पहले मै आप सबसे एक सवाल पूछना चाहता हु। 21TH शताब्दी का सबसे महंगा और POWERFULL CURRENCY क्या है? रूपया, युडान, रीयाल, डाॅलर क्या? दोस्तो हमारा भ्रम यह है कि हम इन चीजों को सबसे शक्तिशाली और महंगा CURRENCY मानते है। 21TH शताब्दी का सबसे महंगा और शक्तिशाली CURRENCY TIME है। GOLDEN STATEMENT - TIME IS THE PRECIOUS OF THE WORLD. दोस्तो महापंडित आचार्य चाणक्य ने कहा कि यदि एक पल गुजर जाए तो पुरी दुनिया को खर्च कर दो या बेंच दो वो गुजरा हुआ पल लौट के नही आने वाला। इसलिए हर पल का उपयोग करे उसे खुशी से जिए। बिता हुआ कल बदल नही सकता और आने कल हमने देखा नहीं लेकिन आज हमारे हाथ मे है। इसलिए आज को भरपुर जिए। दोस्तो दुनिया के सबसे अमीर इंसान JEFF BEZOS ने कहा है कि अपने FUTURE के बारे में सोचे लेकिन आज को खुलकर जिए और आज किया हुआ काम ही आपका कल बनाएगा। ...