संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MORNING ROUTINE हिंदी में

  आज आपका नया दिन है , इसे खास और अपने बाकी की जीवन के पहला दिन होने दे ।                       शुप्रभात        ऐसे ही अच्छे विचार और सोच सुबह - सुबह जब हमारे मस्तिष्क में आते हैं तो हमे अपने अगले क्षण को सही से जीने का सार मिलता है । दोस्तों यूँ कहुँ कि आज हम MORNING ROUTINE के बारे में जानने तो जा रहे हैं , लेकिन साथ ही साथ यह सीखने जा रहे हैं कि कैसे  हम आपने आप को अपने बीते हुए कल से बेहतर बना सकते हैं । MORNING ROUTINE हमें एक नई सोच और नई लक्ष्य के साथ अपने दिन को पूरा करना सिखाती है । जिसके हर प्रारूप को हम आगे सीखेंगे ।                      MORNING ROUTINE ---  दोस्तों हमारे जीवन में हर दिन सुबह होती है और हर दिन हम उगता हुआ सूरज देखते हैं । प्रत्येक दिन की सुबह हमें एक मौका देती है कि आज कि शुरुआत हम बेहतर करें और कुछ नया करें।             हमारे पूरे दिन की व्यस्तता भागम - भाग और थकान हमें इतना शोषित करती है कि हम रात को बिस्तर में जाते है थकी हुई नींद से सो जाते हैं । लेकिन हमने कभी ये नहीं सोचा कि दिन की थकान को हम थोड़ा कम करे । जी हाँ , मै भी यही कहना चाहता हु कि सुबह क