संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MORNING EXERCISE के फायदे हिंदी में

चित्र
        दोस्तों मुझे अब यह बताने की जरुरत नहीं की अगर हमारा सुबह का समय अच्छा बितता है तो लगभग पूरा दिन अच्छा बितता है । इसका सबसे सटीक कारण यह है कि सुबह का पहर दिन का आरम्भ होता है ,जिसमें हम अपने पूरे दिन को PREPARE करते है । दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरे दिन हमें कुछ न कुछ काम करना पड़ता है , जिसमें हमें शारीरिक और मानसिक रूप से श्रम करना पड़ता है , अब अगर हम पूरे दिन के मेहनत के लिए सुबह में खुद को MORNING EXERCISE (सुबह का व्यायाम ) करके तैयार नहीं करेंगे तो बेशक हमारा दिन थकानपुर्ण गुजरता है । जिससे हम रात को ठीक से नींद नहीं आती है और  कभी - कभी तनाव के भी शिकार हो जाते हैं । इसीलिए दोस्तों आज हम सीखने वाले है कि पूरे दिन खुद को श्रम के लिए तैयार करने के लिए MORNING EXERCISE कैसे करें और इसके फायदे क्या है ।             EXERCISE के फायदे क्या है ----             दोस्तों हम सभी जानते हैं कि EXERCISE (व्यायाम) क्या है और इसके फायदे क्या है लेकिन कभी कभी हम सब कुछ जानते हुए भी अनजान रहते  हैं , जिससे कभी - कभी हमे काफी ज्यादा नुकसान होता है । दोस्तों EXERCISE का