DIOMOND FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE ( हिंदी मे जाने )

       दोस्तों आज हम फिर से एक बेहतरीन और शानदार  BLOGPOST के साथ आए हैं और यह BLOGPOST खासकर उन सभी लड़कों या पुरुषों के लिए है जिनका FACESHAPE DIOMAND है ।

      जी हां दोस्तों आज हम जानने वाले हैं  DIOMAND FACESHAPE लड़को या पुरुषों के लिए BEST TRENDING HAIRSTYLE । दोस्तों यह बात तो आप जानते ही होंगे कि सबसे शानदार और बढ़िया चीज अपनी काबिलियत के हिसाब से महंगी होती है और महंगी होने के कारण उन्हें कम लोग खरीद पाते हैं। ठीक उसी तरह  DIOMAND FACESHAPE एक ऐसा FACESHAPE है जो प्राकृतिक रूप से CLASSY दिखता है और लड़कों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला FACESHAPE है । जिन लड़कों का FACESHAPE  DIOMAND होता है वह प्राकृतिक मुल से ही दिखने में बेहतर होते हैं, अन्य लोगों की तुलना में ।   

     दोस्तो DIOMAND FACESHAPE, SQUARE  FACESHAPE के समांतर ही होता है । चेहरे की लंबाई सबसे ज्यादा , CHEEKBONES चौड़ी , लम्बी JAWLINE और FOREHEAD चेहरे को शानदार LOOK देते हैं । DIOMAND FACESHAPE के लड़कों के लिए हमारे पास केवल तीन HAIRSTYLE है जो इस FACESHAPE के लिए सबसे बढ़िया होने वाले हैं। HAIRSTYLE के बारे में जानने से पहले हमें  यह जानना चाहिए कि इस FACESHAPE के साथ आप छोटे बाल नहीं रख सकते जैसे BUZZ CUT HAIRSTYLE । यह आपके LOOK को बिल्कुल भी IMPRESSIVE नहीं बनाएगी ।

 दोस्तों आइए जानते हैं तीन बेहतरीन HAIRSTYLE के बारे में ।

 FAUX HAWK HAIRSTYLE -----  

     नाम की तरह शानदार दिखने वाला यह HAIRSTYLE DIOMAND FACESHAPE लड़कों के लिए है , जो बालों को थोड़ा MASSY रखना चाहते हैं । दोस्तों FAUX HAWK HAIRSTYLE में आपको UNDERCUT रखना है यानि कान और सर के पीछे के बाल छोटे होने चाहिए और सर पर ऊपर के बाल उनसे बड़े होने चाहिए । बालों को FAUX HAWK STYLE देने के लिए आप सर के ऊपर के बालों को ऊपर की तरफ उठा कर रखेंगे , जिसके लिए आप HAIR DRYER ,  HAIR OIL  या HAIR WAX की मदद ले सकते हैं । इसमें आपके चेहरे के ऊपर के बाल यानी FOREHEAD के ठीक ऊपर के बाल बिल्कुल ऊपर की तरफ होनें चाहिए। यह HAIRSTYLE एक शानदार LOOK देगी WITH BEARD या NONBEARD लड़कों को ।
https://impromantra.blogspot.com/?m=1
MS. DHONI की फाईल फोटो
FAUX HAWK HAIRSTYLE मे  

       
POMPADOUR HAIRSTYLE ----

     दोस्तों फिर से आ गए हैं हम अपने सबसे खास और बेहतरीन HAIRSTYLE के बारे में जानने के लिए जिसका नाम है POMPADOUR HAIRSTYLE। दोस्तों POMPADOUR HAIRSTYLE ऐसा HAIRSTYLE है जो सभी FACESHAPE के लिए  सही साबित होता है और बेशक यह लड़कों को शानदार LOOK देता है।   
       आप सभी जानते हैं कि POMPADOUR HAIRSTYLE में आपके बाल लंबे होने चाहिए और आप अपने बालो को पीछे की तरफ रखें । ध्यान रहे यहां POMPADOUR HAIRSTYLE में आपको अंडरकट नहीं रखना है और आपको अपने बालों को अपने चेहरे पर नहीं झुकाना है ।
https://impromantra.blogspot.com/?m=1
POMPADOUR HAIRSTYLE 


  SID SWEPT VARIATION OF POMPADOUR ----    दोस्तो DIOMAND FACESHAPE लड़कों के लिए POMPADOUR का SIDE SWEPT VARIATION भी बहुत शानदार है। इसमें आप अपने बालों को पीछे की तरफ न झुकाकर सर के दाहिने की तरफ मोड़कर झुकाए । यकीनन यह हेयर स्टाइल आपको शानदार लुक देगी । 
https://impromantra.blogspot.com/?m=1
POMPADOUR HAIRSTYLE , 
SIDE SWEPT VARIATION
के साथ

   
  THE MAN BUN HAIRSTYLE -----  
   
       दोस्तों लंबे बाल रखने वाले सभी लड़कों की ख्वाहिश होती है कि वह BUN बनाए । यह HAIRSTYLE DIOMAND FACESHAPE लड़कों के लिए सबसे शानदार और लाजवाब HAIRSTYLE है । दोस्तों THE MAN BUN HAIRSTYLE में आपको लंबे बाल रखने हैं इन लंबे बालों को BUN बनाकर सर के ऊपर बांधना है । इस HAIRSTYLE  पर आप दाढ़ी भी रख सकते हैं जिससे आपका लुक काफी शानदार दिखेगा । ध्यान देने वाली यह बात है कि आप को THE MAN BUN HAIRSTYLE की उम्मीद में TOP KNOT HAIRSTYLE नहीं रखनी है , जिससे आपका LOOK बिगड़ भी सकता है । 
https://impromantra.blogspot.com/?m=1
THE MAN BUN HAIRSTYLE

          दोस्तो यह 3 बेहतरीन HAIRSTYLE DIOMAND FACE SHAPE पुरुषों के लिए जिनमें से आप अपने मनपसंद HAIRSTYLE का चयन कर सकते हैं अगर आपका FACE SHAPE DIOMAND है तो ।
           ऐसे ही खास , रोचक और महत्वपुर्ण SELFIMPROVEMENT तथ्यों के जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को SUSCRIBE करिये और SHARE करिये । 
                         
                                 धन्यवाद

इन्हें भी पढ़िए  ------  

SQUARE FACESHAPE MALE के लिए HAIRSTYLE -----

ROUND FACESHAPE MALE के लिए HAIRSTYLE ------

FACESHAPE और HAIRSTYLE विस्तार मे जाने ----


  
 
       

 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 शानदार SKIN CARE TIPS, हर मौसम चमकता रहेगा चेहरा

SQUARE FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (HINDI ME JANE )

OBLONG FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN (हिंदी मे जाने ) ------