OBLONG FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN (हिंदी मे जाने ) ------

                दोस्तों HAIRSTYLE SERIES का यह आखिरी BLOGPOST है और इसमें हम जानने वाले हैं एक खास FACESHAPE के बारे में जिसका नाम है OBLONG FACESHAPE

           अपनी खासियत यह अपने नाम से ही प्रदर्शित कर रहा है , OBLONG FACESHAPE में चेहरे की लंबाई सबसे ज्यादा होती है और FOREHEAD, CHEEKBONES और JAWLINE की माप आपस में बराबर होते हैं। FOREHEAD, CHEEKBONES और JAWLINE के बराबर होने के कारण यह FACESHAPE काफी निर्धारित FACESHAPE है, काफी BALANCE FACESHAPE है और कभी-कभी यह OVAL FACESHAPE और  SQUARE  FACESHAPE की तरह भी लगता है । 

              दोस्तों OBLONG FACESHAPE काफी शानदार FACESHAPE है और अगर आपका FACESHAPE भी OBLONG है तो आपके लिए यहां काफी अच्छी जानकारी मिलेगी।  आज हम जानने वाले हैं OBLONG FACESHAPE के लिए बेहतरीन TOP TRENDING HAIRSTYLE के बारे में । सभी HAIRSTYLE के बारे में जानने से पहले हमें यह जान तो लेना ही चाहिए कि इस FACESHAPE के साथ हम कौन-कौन से HAIRSTYLE नहीं रख सकते ।

            दोस्तो सबसे पहले तो आपको ज्यादा लंबी दाढ़ी नहीं रखनी है क्योंकि इससे आपके HAIRSTYLE से मिलने वाला LOOK थोड़ा खराब हो जाता है। साथ ही आपको SIDE PART के बाल यानी कानों के ऊपर के बाल और  सर के  पीछे के बाल हल्के छोटे रखने हैं अपने सर के ऊपर के बालों की तुलना में और हां थोड़े छोटे मतलब थोड़े छोटे ,इसमें आपको UNDERCUT FADE नहीं रखना है । 

            तो आइए अब हम जानते हैं कि कौन-कौन से बेहतरीन HAIRSTYLE है जो OBLONG FACESHAPE के लिए सबसे बेहतर है ।

        TOP TRENDING HAIRSTYLE FOR OBLONG FACESHAPE MALE --------

  SPIKY HAIRSTYLE ------   

SPIKY HAIRSTYLE 

           दोस्तों यह HAIRSTYLE खासकर उन लड़कों के लिए है जिन्हें थोड़ा BAD BOY LOOK चाहिए । हालांकि SPIKY HAIRSTYLE आपको काफी अच्छा IMPRESSIVE LOOK देता है आपको सर के TOP के बाल थोड़ा बड़े और SIDE PART के बाला थोड़ा छोटे रखने है साथ ही बालों को आप थोड़ा MASSY भी बना सकते हो ।   

 BUZZ CUT HAIRSTYLE -----

         

BUZZ CUT HAIRSTYLE 

        BUZZ CUT HAIRSTYLE काफी शानदार है HAIRSTYLE है सभी FACESHAPE के लिए क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता । इसमें आपको अपने बालों की लम्बाई को  केवल दिखने योग्य मात्र ही रखना है ना हीं इसमें कोई SIDE PART UNDERCUT और ना ही कोई TOP पर लंबे बाल केवल एक समान मात्र दिखने योग्य बाल होने चाहिए ।

FRINGE HAIRSTYLE ------

         

FRINGE HAIRSTYLE

दोस्तों FRINGE HAIRSTYLE में आप अपने बालों को बड़े और थोड़ा MASSY रख सकते हैं । यह HAIRSTYLE आपको एक बेहतर IMPRESSIVE LOOK देगी अगर आपका FACESHAPE OBLONG है तो । इसमें आपको अपने बालों को चेहरे की तरफ झुका कर रखना है । FRINGE HAIRSTYLE खासकर पतले लड़कों और NON - BEARD यानि दाढ़ी ना रखने वाले लड़कों पर ज्यादा बेहतर दिखती है। दोस्तों FRINGE HAIRSTYLE , खासकर उन लड़कों पे भी अच्छा लगता है जिनके बाल CURLY है ।

THE CREW CUT HAIRSTYLE ----


CREW CUT HAIRSTYLE

         बालों की लंबाई के हिसाब से यह HAIRSTYLE , BUZZ CUT HAIRSTYLE के तुरंत बाद आने वाला HAIRSTYLE है । CREW CUT HAIRSTYLE काफी आसानी से MAINTAIN किए जाने वाला HAIRSTYLE में से एक है इस HAIRSTYLE में आपको अपने बालों को एक समान लंबाई का रखना है जिसमें लंबाई ना ही ज्यादा  होने चाहिए और ना ही कम । यह HAIRSTYLE काफी साधारण और अच्छा LOOK देने वाला HAIRSTYLE है ।

 THE MAN BUN HAIRSTYLE ----

        

THE MAN BUN HAIRSTYLE 
        

        लड़कों के लिए एक और बेहतरीन HAIRSTYLE जिसकी जितनी तारीफ करें उतनी ही कम है और जो सभी FACESHAPE के लिए और एक GENTLEMAN VIBE देने वाली HAIRSTYLE है MAN BUN HAIRSTYLE । इसमें आप अपने बालों की लंबाई को ज्यादा रखेंगे और उन्हें एक BUN बनाकर सर पर बांध देंगे । यह HAIRSTYLE लड़कों के लिए काफी शानदार दिखने वाला HAIRSTYLE है ।

          दोस्तों यह तो थे OBLONG  FACESHAPE वाले लड़कों के कुछ TRENDING HAIRSTYLE जो आपको एक अलग ही LOOK देंगे।अगर आपका FACESHAPE OBLONG है। इन सभी HAIRSTYLE मे से आप किसी भी HAIRSTYLE को अपने लिए SELECT कर सकते है।

            ऐसे ही खास , रोचक और महत्वपुर्ण SELFIMPROVEMENT तथ्यों के जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को SUSCRIBE करिये और SHARE करिये । 

           


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 शानदार SKIN CARE TIPS, हर मौसम चमकता रहेगा चेहरा

SQUARE FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (HINDI ME JANE )