HAIRSTYLE FOR HEART FACESHAPE MALE (हिंदी मे जाने )-

           दोस्तों आज हम बात करेंगे अपने दिल की, जी हां बेशक हम उन दोस्तों की बात करेंगे जो दिल के आकार जैसे चेहरा यानी HEART FACESHAPE लेकर बैठे हैं और इस बात से भ्रमित है कि आखिर वह कैसा HAIRSTYLE रखें , कौन सा हेयर स्टाइल उन पर अच्छा लगेगा। कैसे हो अपने HAIRSTYLE के जरिए अपने PERSONALITY को बेहतर बनाएं । इन सभी सवालों के जवाब और HEART FACESHAPE वाले लड़कों के लिए सबसे खास HAIRSTYLE के बारे में जानेंगे।

          दोस्तो सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि HEART FACESHAPE होता कैसा है, तो इसमें आपके चेहरे का FOREHEAD सबसे बड़ा होता हैं उस से छोटी आपकी CHEEKBONES होंगे और आपका JAWLINE सबसे छोटा होगा । छोटी JAWLINE के कारण आपका चेहरा थोड़ा छोटा हो जाता है, लेकिन आपके सही HAIRSTYLE से आपको एक IMPRESSIVE LOOK मिल सकता है।

        दोस्तों HEART FACESHAPE  अपने आप में काफी सुंदर FACESHAPE है। सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि HEART FACESHAPE के लिए  BAD BOY LOOK  यानि  ज्यादा FRINGE HAIRSTYLE या ज्यादा  UNDERCUT FADE HAIRSTYLE अच्छा नहीं रहता । यह सब HAIRSTYLE आपके LOOK  को खराब कर सकते हैं ।

         दोस्तों अब हम जानते हैं कि HEART FACESHAPE  लड़कों के लिए सबसे बेहतरीन HAIRSTYLE कौन-कौन से हैं।

1) LONG PUSH BACK HAIRSTYLE

2 SIDE SWEPT HAIRSTYLE

3 SLICK BACK HAIRSTYLE

4 SPIKY HAIRSTYLE

       TOP TRENDING HAIRSTYLE HEART FACESHAPE लड़कों के लिए ------ 

 LONG PUSH BACK HAIRSTYLE -----

     

https://impromantra.blogspot.com/?m=1
LONG PUSH BACK HAIRSTYLE 

      LONG PUSH BACK, यह ठीक - ठीक HAIRSTYLE के पूरे प्रक्रम का नाम है यानि आपके बाल सर पे सभी जगह लंबे होने चहिए , अब इन लंबे बालो को आप POMPADOUR की तरह पीछे के तरह रखे । यह HAIRSTYLE खासकर उनके लिए है , जिनके बाल SILKY और STRAIGHT है। 

SIDE SWEPT FRINGE -----

           

https://impromantra.blogspot.com/?m=1
SIDE SWEPT FRINGE HAIRSTYLE

        SIDE SWEPT FRINGE , HEART FACESHAPE लड़कों के लिए सबसे शानदार HAIRSTYLE मे से एक है । इस HAIRSTYLE मे आपके अपने बाल लंबे रखना है और इस सर के एक SIDE मे रखना है । यह HAIRSTYLE खासकर उन लड़कों के लिए है जो वज़न मे हल्के और दुबले है , साथ ही उनके लिए भी जो दाढ़ी ना रखते ना रखते हो ।

SLICK BACK HAIRSTYLE ---- 

               

https://impromantra.blogspot.com/?m=1
SLICK BACK HAIRSTYLE 

        SLICK BACK HAIRSTYLE , LONG PUSH BACK HAIRSTYLE से मिलता - जुलता HAIRSTYLE है । फर्क बस इतना है कि इसमें आपके सर के नीचले भाग पे यानि बाल के पास और पीछे के बाल छोटे होने चाहिए । इससे आपके सर के ऊपर ज्यादा VOLUME के बाल रहेंगे । यकिनन यह आपको बेहतर और शानदार LOOK देने वाली है ।

SPIKY HAIRSTYLE ------

            

https://impromantra.blogspot.com/?m=1
SPIKY HAIRSTYLE

         SPIKY HAIRSTYLE को इस सुचि मे मैंने इसिलिए रखा है क्योकि हमारे कई दोस्त छोटे बाल रखने के शौक़ीन है । SPIKY HAIRSTYLE , HEART FACESHAPE के लिए छोटे बालो के VARIATION मे सबसे बेहतरीन HAIRSTYLE है । इसमें आप सर के नीचले भाग के देखने योग्य मात्र बड़े रखे और ऊपर के बाल हल्के बड़े जिन्हें आप MASSY बना सकते है । ये HAIRSTYLE आप FORMAL या CASUAL  सभी DRESSING  पे  आपको अच्छा देगी ।

            दोस्तों यह तो थे HEART FACESHAPE वाले लड़कों के कुछ TRENDING HEART FACESHAPE जो आपको एक अलग ही LOOK देंगे । 

         ऐसे ही खास , रोचक और महत्वपुर्ण SELFIMPROVEMENT तथ्यों के जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को SUSCRIBE करिये और SHARE करिये । 


इन्हें भी पढ़िए 

HAIRSTYLE FOR DIOMAND FACESHAPE MALE ( हिन्दी मे जाने )

SQUARE FAVESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (हिन्दी मे जाने )

ROUND FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (हिन्दी मे जाने )

FACESHAPE और HAIRSTYLE हिन्दी मे जाने

MORNING ROUTINE हिन्दी मे




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 शानदार SKIN CARE TIPS, हर मौसम चमकता रहेगा चेहरा

SQUARE FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (HINDI ME JANE )

OBLONG FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN (हिंदी मे जाने ) ------