HAIRSTYLE FOR TRIANGLE / PEAR FACESHAPE FOR MEN (हिंदी मे जाने)

       दोस्तों आज हम आए हैं एक बेहतरीन और शानदार BLOGPOST के साथ जिसमें हम जाने वाले हैं कि TRIANGLE / PEAR FACESHAPE  वाले लड़कों या पुरुषों के लिए BEST HAIRSTYLE कैसा होना चाहिए । TRIANGLE / PEAR FACESHAPE जिसके बारे में हम पहले भी जान चुके हैं कि इसमें आपका JAWLINE सबसे बड़ा होता है और आपके CHEEKBONES पतले होते है जिससे आपके FOREHEAD और JAWLINE की मदद से आपको एक बेहतर LOOK मिलता है ।   

       TRIANGLE / PEAR FACESHAPE लड़कों में बहुत ही शानदार FACESHAPE है अब केवल हम इसे अपने बेहतर  की मदद से और भी बेहतर बना सकते हैं ।

        दोस्तों TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए जितने भी HAIRSTYLE हैं उन्हें पिछली पोस्ट में हम जान चुके हैं लेकिन यह हम TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए जानेंगे। अब उससे पहले हमें यह भी जानना होगा कि अगर आपका FACESHAPE TRIANGLE है तो आपको अपनी HAIRSTYLE के साथ किन-किन चीजों को नजरअंदाज करना है ।

         सबसे पहले तो आपको HIGH FADE HAIRSTYLE नहीं रखना है । यह आपके FACESHAPE को काफी ज्यादा पतला कर देगा और आपके LOOK को खराब कर सकता है , दूसरी ओर आपको अपने FOREHEAD को अपने बालो से नहीं ढकना है यानि आपके बाल आगे की तरफ झुके नहीं रहने चाहिए इससे आपके FOREHEAD से मिलने वाली बेहतरीन LOOK खराब हो सकती है ।

          तो दोस्तों आइए देखते हैं TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए BEST HAIRSTYLE कौन-कौन से हैं । 

          BEST TRENDING HAIRSTYLE FOR  TRIANGLE / PEAR FACESHAPE MALE --

1). POMPADOUR HAIRSTYLE ---

        तो दोस्तों इस HAIRSTYLE के बारे में मुझे आपको बताने की कोई जरूरत नहीं , लड़कों में यह सबसे खासतौर पर पसंद किए जाने वाले HAIRSTYLE है और यह HAIRSTYLE , POMPADOUR HAIRSTYLE है जो कि सभी FACESHAPE के लड़कों के लिए सही है ।

https://impromantra.blogspot.com/?m=1
POMPADOUR HAIRSTYLE

        POMPADOUR HAIRSTYLE मे आपको अपने सर के ऊपर के बाल लंबे रखने होते हैं जिससे आप पीछे की तरफ रखते हो , जिससे आप के बाद आपके चेहरे पर ना झुके इस HAIRSTYLE में आप अपने बाल पीछे की तरफ या SIDE PART के साथ बालों को सर के किसी एक साइड में भी रख सकते हो ।

 2).  SIDE PART HAIRSTYLE ---


https://impromantra.blogspot.com/?m=1
SIDE PART HAIRSTYLE 

 
   

         नाम की तरह  ध्यान देने वाला यह HAIRSTYLE आपके सर के SIDE PART के बालों पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है ।  SIDE PART HAIRSTYLE में आप अपने सर के SIDE PART के बाल यानी कान के ऊपर और पीछे के बाल नहीं ज्यादा छोटा रखेंगे और ना ही बहुत ज्यादा बड़े। यहां आपके बाल स्पष्ट दिखने योग्य बड़े होने चाहिए और सर के टॉप के बाल आप अपनी इच्छा अनुसार बड़े या छोटे रख सकते हैं । यह HAIRSTYLE TRIANGLE / PEAR FACESHAPE लड़कों के लिए एक बेहतरीन HAIRSTYLE साबित होता है । 

3). SWEPT BACK HAIRSTYLE ---


https://impromantra.blogspot.com/?m=1
SLICK/SWEPT BACK HAIRSTYLE

          SWEPT BACK HAIRSTYLE कह लिजिए या SWEPT PUSH BACK HAIRSTYLE कह लीजिये दोनों एक ही जैसे HAIRSTYLE है और यह HAIRSTYLE TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए सबसे शानदार और खास HAIRSTYLE है । आपको इस HAIRSTYLE में अपने बालों को सर पे  सभी जगह पर लंबे रखना है, सर के ऊपर की भी और SIDE PART  भी वालों को आप पीछे की तरफ रखें । जहां आप अपने बालों को थोड़ा MESSY भी रख सकते हैं जिससे आपको एक बेहतर और CLASSY LOOK मिलेगा। 

4). THE MAN BUN HAIRSTYLE ---


https://impromantra.blogspot.com/?m=1
THE MAN BUN HAIRSTYLE 

               सभी फेस शेप में शानदार दिखने वाला एक और हेयर स्टाइल जिसका नाम है THE MAN BUN HAIRSTYLE। जी हां दोस्तों THE MAN BUN HAIRSTYLE ,TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए बेहतरीन HAIRSTYLE होगा जिसमें आपको काफी लंबे बाल रखने होते हैं और उन बालो को आप BUN बनाकर सर पर बांधना होता है । इस HAIRSTYLE के साथ आप अगर दाढी रखते हैं तो यह आपको काफी CLASSY LOOK देने वाला है ।

             दोस्तों यह थी TRIANGLE / PEAR FACESHAPE के लिए सबसे TRENDING HAIRSTYLE जिसमें आप अपने मनपसंद HAIRSTYLE को CHOOSE कर सकते हैं । 

            ऐसे ही खास , रोचक और महत्वपुर्ण SELFIMPROVEMENT तथ्यों के जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को SUSCRIBE करिये और SHARE करिये । 


इन्हें भी पढ़िए 

HAIRSTYLE FOR HEART FACESHAPE MALE ( हिंदी मे जाने )

HAIRSTYLE FOR DIOMAND FACESHAPE MALE (हिंदी मे जाने )

SQAURE FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN (हिंदी मे जाने )

ROUND FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN ( हिंदी मे जाने )

HAIRSTYLE और FACESHAPE हिंदी मे जाने

HINDI ESSAY , ANIMALS INFO और FINANCE IMFIRMATIONS के लिए यहाँ VISIT करें ।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 शानदार SKIN CARE TIPS, हर मौसम चमकता रहेगा चेहरा

SQUARE FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MALE (HINDI ME JANE )

OBLONG FACESHAPE HAIRSTYLE FOR MEN (हिंदी मे जाने ) ------